SL vs NED Match Preview: आज लखनऊ में श्रीलंका और नीदरलैंड्स की टक्कर, जानें पिच का मिजाज और संभावित प्लेइंग-11

Photo of author

By vishnucs

लखनऊ में श्रीलंका और नीदरलैंड्स की टक्कर

NED vs SL: वर्ल्ड कप 2023 के 19वें मुकाबले में नीदरलैंड्स और श्रीलंका का सामना होगा. यह मुकाबला लखनऊ की मिस्ट्री पिच पर खेला जाएगा.

NED vs SL Possible Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 में आज (21 अक्टूबर) दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मुकाबले में श्रीलंका और नीदरलैंड्स की टीम आमने-सामने होगी. यह मुकाबला लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में सुबह 10.30 बजे शुरू होगा. श्रीलंका के लिए इस मुकाबले में जीत बेहद जरूरी होगी. लंकाई टीम अब तक इस वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है. अगर वह आज का मैच भी गंवा देती है तो वह सेमीफाइनल की रेस में बहुच पीछे छूट जाएगी.

श्रीलंका ने अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में उसे करारी हार मिली है. पॉइंट्स टेबल में वह सबसे नीचे मौजूद है. टीम के लिए एक और बड़ा झटका यह है कि कप्तान दासुन शनाका चोट के चलते बाहर हो गए हैं. ऐसे में श्रीलंका के लिए इस वर्ल्ड कप में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है.

उधर, नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने तीन में से एक मुकाबला जीता है. उसने अपने पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को पटखनी दी थी. इस जीत के बाद डच खिलाड़ियों के हौसले आसमान पर होंगे.

आज कैसा होगा लखनऊ का पिच  ?
लखनऊ में इस वर्ल्ड कप के दो मुकाबले पहले भी खेले जा चुके हैं. यहां तेज गेंदबाजों को स्पिनर्स की तुलना में ज्यादा मदद मिली है. आज के मैच में फास्टर्स को और ज्यादा मदद मिलने के आसार हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पिच पर पिछले मुकाबलों की तुलना में ज्यादा घास मौजूद है. हालांकि स्पिनर्स भी यहां थोड़ा बहुत प्रभाव छोड़ सकते हैं. पिच पर पिछले मुकाबलों में अनियमित बाउंस देखा गया है जो बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है.

कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11?
नीदरलैंड्स की टीम इस मुकाबले में अपनी पिछले मैच की विजय प्लेइंग-11 में कोई छेड़छाड़ करने से बचना चाहेगी. हालांकि अगर डच टीम एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज खिलाना चाहे तो रेयान क्लाइन को मौका मिल सकता है. उधर, श्रीलंका में कुसल परेरा का लेट चेक-अप होना है, अगर वह पूरी तरह फिट नहीं हुए तो उनकी जगह दिमुथ करुणारत्ने प्लेइंग-11 का हिस्सा हो सकते हैं.

 नीदरलैंड्स: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीड, तेजा नीदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), सिब्रांड एंगलब्रेचट, रोएलोफ वान डेर मर्व, लोगन वान बीक, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकरन.

Flag-Sri-Lanka

श्रीलंका: पाथुम निसंका, कुसल परेरा/दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान, विकेटकीपर), सादिरा समरविकर्णा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दुनिथ वेलालागे, चामिका करुणारत्ने, महीष तीक्ष्णा, लाहिरु कुमारा, दिलशान मदुशंका.

Leave a Comment